Aadhar Card Se Pension Kaise Dekhe Online ! आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करे ऑनलाइन

Aadhar Card Se Pension Kaise Dekhe Online :- अगर आप आधार नंबर से अपना पेंशन का पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे किस तरह से आप अपना पेंशन का पैसा आधार नंबर से चेक कर सकते हैं तो पेंशन का पैसा आधार कार्ड नंबर से चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन कर लेना है!

Aadhar Card Se Pension Kaise Dekhe Online

Aadhar Card Se Pension Kaise Dekhe Online

इसके बाद आपको गूगल में लिखकर सर्च करना है elabharthi इसके आपको सबसे पहले नंबर पर वेबसाइट देखने को मिलेगी https://elabharthi.bihar.gov.in/ आपको इस वाले वेबसाइट पर क्लिक कर देना है! इसके बाद आपने इस तरह से अगला पेज ओपन हो जाएगा नीचे आप देख सकते हैं यहां पर आपको इसलिए हेडिंग पर क्लिक कर देना है 1. e-Labharthi Link ) जैसे ही आप इस वाली हेडिंग पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाएगा

Aadhar Card Se Pension Kaise Dekhe Online ! आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करे ऑनलाइन ?

अब यहां पर आपको एक पेमेंट रिपोर्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है! इसके बाद आपको Check Beneficiary/Payment Status इस वाली हेडिंग पर क्लिक कर देना है! इसके बाद आपके सामने अगली डिटेल इस तरह से ओपन हो जाएगी

अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको आधार नंबर सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद अगले कॉलम में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है इसके बाद आपको सच वाले बटन पर क्लिक कर देना है! सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेंशन की डिटेल ओपन हो जाएगी जैसा कि आप नीचे इमेज में देखते हैं!

यह भी पड़ें :- E shram Card Ka Paisa Kaise Dekhe Mobile Se Online ! ई-श्रम कार्ड का पैसा अपने मोबाइल नंबर से चेक करना सीखे

अब यहां पर देखिए यहां पर आप अपना नाम ले सकते हैं निवासी का नाम क्या है इसके बाद यहां पर आपके पिता का नाम देखने को मिलेगा और फिर यहां पर आपको किस माह से किस माह तक पेंशन दी गई है वह यहां पर आपको डिटेल देखने को मिलेगी इसके बाद देखिए आपको रकम का भी ऑप्शन देखने मिलेगा कितना रकम आपको किस महीने में कितनी पेंशन दी जाती है!

फिर आपको भुगतान की स्थिति भी देखने को मिलेगी आपका जो भुगतान है वह सक्सेस हुआ या नहीं वह भी यहां पर आपको डिटेल देखने को मिल जाती है इसके बाद देखिए आपको क्रेडिट खाता संख्या भी देखने को मिल जाती है किस बैंक खाते में आपका पेंशन का पैसा जा रहा है वह भी यहां पर आपको बैंक खाते के लास्ट के चार अंक देखने को मिल जाते हैं!

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना पेंशन का पैसा घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आधार कार्ड नंबर से आपको किस महीने में पेंशन मिला या नहीं वह यहां पर आप पूरी जानकारी देख सकते हैं तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो प्लीज इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें!

Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website
Click Here

Leave a Comment